BBCHindi.com: "इराक़ी प्रतिभा ने जीता टीवी टैलेंट शो"
इराक़ की एक प्रतिभाशाली गायिका ने विभिन्न अरब देशों को मिलाकर आयोजित होने वाला बेहद लोकप्रिय टेलीविज़न टैलेंट शो जीता है और उसकी जीत के लिए शिया और सुन्नी भी एक हो गए.
इस जीत के बाद 25 वर्षीय शदा हासुन ने इराक़ी जनता का शुक्रिया अदा किया.
स्टार अकेडमी मिडिल ईस्ट ने जब इस शो के परिणामों की लेबनान में घोषणा की तो हासुन ने अपने पुरे शरीर पर इराक का झंडा लपेट कर खुशी व्यक्त की और इराक़ का गुणगान किया.
इस प्रतियोगिता मे शदा ने लेबनान, मिस्र और ट्यूनीशिया समते कई और देशों के प्रतियोगियों को हराया है.
शदा हालांकि मोरक्को में रहती है लेकिन इस टैलेंट शो में हर मोड़ पर शदा के प्रदर्शन पर इराक़ में हज़ारों लोगों की नज़र थी और शायद यही कारण था कि जब शदा की जीत की घोषणा हुई तो बगदाद में तड़ातड़ गोलियां चलाकर खुशी प्रकट की गई.
इराक़ के लोगों ने शदा के लिए मोबाइल से वोट भी डाले थे जिसने शदा की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
उल्लेखनीय है कि जब लेबनान में यह शदा की जीत की घोषणा हुई तो बगदाद में आधी रात का समय था लेकिन इसके बावजूद लोगों ने खुशियां प्रकट कीं.
हालांकि बिजली की कटौती का सामना कर रहे इराक़ी टीवी पर लाइव शो में खुशिया मनाते शदा को नहीं देख सके क्योंकि कई इलाक़ों मे घोषणा के समय बिजली नहीं थी.
लेकिन जिन लोगों के पास जेनरेटर था उन्होंने सभी को यह ख़बर पहुंचाने में कोई देर नहीं की.
शदा के पिता इराक़ी हैं और माता मोरक्को की रहने वाली हैं. शदा उन चुनिंदा मामलों में से है जिसमें इराक़ की शिया और सुन्नी जनता के मत एक हुए और दोनों समुदायों ने मिलकर शदा की जीत की खुशी मनाई.
अपनी जीत के बाद इराक़ के अल शरिया टेलीविज़न पर दिए गए साक्षात्कार में शदा ने कहा कि वो इसके लिए बग़दाद का और इराक़ का शुक्रिया अदा करती हैं.
Come and join me to talk about music, sport, Finance, technology, News and intersting aspects of life. Total Fun and Whole hearted friendship.
Saturday, March 31, 2007
तीखे कबाब
तीखे कबाब
-वृजेन्द्र सिंह झालासामग्री : 1 किलो हड्डी रहित चिकन, 80 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट, 400 ग्राम मलाईदार दही, 40 ग्राम लालमिर्च पावडर, 3-4 काली मिर्च, 5 ग्राम गरम मसाला, 3 नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच सिरका, 80 ग्राम मकई का तेल, 3-4 बारीक कटी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।
विधि : चिकन के चौकोर टुकड़े करें। फिर उन्हें धोकर पोंछ लें। सारी सामग्री पहले मिला लें फिर इन टुकड़ों पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 2 घंटे तक रखा रहने दें। फिर इन्हें सींख में लगाकर तंदूर में भूरा होने तक पकाएँ और गर्मागर्म तीखे कबाब का जायका लें।
(स्रोत - वेबदुनिया)
-वृजेन्द्र सिंह झालासामग्री : 1 किलो हड्डी रहित चिकन, 80 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट, 400 ग्राम मलाईदार दही, 40 ग्राम लालमिर्च पावडर, 3-4 काली मिर्च, 5 ग्राम गरम मसाला, 3 नींबू का रस, 3 बड़े चम्मच सिरका, 80 ग्राम मकई का तेल, 3-4 बारीक कटी हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।
विधि : चिकन के चौकोर टुकड़े करें। फिर उन्हें धोकर पोंछ लें। सारी सामग्री पहले मिला लें फिर इन टुकड़ों पर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 2 घंटे तक रखा रहने दें। फिर इन्हें सींख में लगाकर तंदूर में भूरा होने तक पकाएँ और गर्मागर्म तीखे कबाब का जायका लें।
(स्रोत - वेबदुनिया)
BBCHindi.com
BBCHindi.com: "लोगों का प्यार है बस..
बिग बी कहते हैं कि लोगों का प्यार इस उम्र में भी काम करने की ऊर्जा देता है."
बिग बी कहते हैं कि लोगों का प्यार इस उम्र में भी काम करने की ऊर्जा देता है."
पपीते का हलवा
"पपीते का हलवा"
पपीते का हलवा
-निहारिका झा
सामग्री : आधा कच्चा पपीता, घी 2-3 चम्मच, शक्कर 100 ग्राम, इलायची पाउडर 1 चम्मच, दूध 2 कप, किशमिश 25 ग्राम, काजू 25 ग्राम, खाने वाला पीला रंग चुटकीभर।
विधि : पपीते को धोकर कद्दूकस कर लें। अब कढ़ाई में घी डालकर किसे हुए पपीते को पकने तक भूनें। अब इसमें दूध, इलायची पाउडर, शक्कर और पीला रंग डालकर ढककर पकाएँ। जब यह सूखने लगे, तो उसमें किशमिश और काजू से सजाकर मेहमानों को परोसें।
(स्रोत - वेबदुनिया)
पपीते का हलवा
-निहारिका झा
सामग्री : आधा कच्चा पपीता, घी 2-3 चम्मच, शक्कर 100 ग्राम, इलायची पाउडर 1 चम्मच, दूध 2 कप, किशमिश 25 ग्राम, काजू 25 ग्राम, खाने वाला पीला रंग चुटकीभर।
विधि : पपीते को धोकर कद्दूकस कर लें। अब कढ़ाई में घी डालकर किसे हुए पपीते को पकने तक भूनें। अब इसमें दूध, इलायची पाउडर, शक्कर और पीला रंग डालकर ढककर पकाएँ। जब यह सूखने लगे, तो उसमें किशमिश और काजू से सजाकर मेहमानों को परोसें।
(स्रोत - वेबदुनिया)
नरसिम्हा राव ने अर्थव्यवस्था को दिशा दी
नरसिम्हा राव ने अर्थव्यवस्था को दिशा दी
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को दूरदर्शी राजनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति को नई दिशा दी...
http://www.indiacnn.com/
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को दूरदर्शी राजनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति को नई दिशा दी...
http://www.indiacnn.com/
Friday, March 30, 2007
MSN INDIA - रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ा�
MSN INDIA - रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ा�: "रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ाई "
मुंबई- महँगाई को रोकने की दिशा में रिजर्व बैंक ने आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अल्पकालिक ब्याज दरों को चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर इसे 7.75 प्रतिशत कर दिया है।रिजर्व बैंक की तरफ से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि यह बढोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। बैकिंग तंत्र में तरलता को सोखने के लिए बैंक ने सीआरआर को आधा प्रतिशत और बढ़ा दिया है।बैंक ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की वृहत्तर स्थिति, मौद्रिक और अनुमानित तरलता की स्थिति को ध्यान में रखकर मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से ये कदम जरुरत के अनुरुप उठाए गए हैं।नगद सुरक्षित अनुपात को दो चरणों में बढ़ाया जाएगा और इस वृद्धि के पूरा होने पर यह मौजूदा छह से बढ़कर साढे छह प्रतिशत पर पहुँच जाएगा। पहले चरण की वृद्धि 14 अप्रैल और दूसरी 28 अप्रैल से प्रभावी होगी।
मुंबई- महँगाई को रोकने की दिशा में रिजर्व बैंक ने आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अल्पकालिक ब्याज दरों को चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर इसे 7.75 प्रतिशत कर दिया है।रिजर्व बैंक की तरफ से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि यह बढोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। बैकिंग तंत्र में तरलता को सोखने के लिए बैंक ने सीआरआर को आधा प्रतिशत और बढ़ा दिया है।बैंक ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की वृहत्तर स्थिति, मौद्रिक और अनुमानित तरलता की स्थिति को ध्यान में रखकर मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से ये कदम जरुरत के अनुरुप उठाए गए हैं।नगद सुरक्षित अनुपात को दो चरणों में बढ़ाया जाएगा और इस वृद्धि के पूरा होने पर यह मौजूदा छह से बढ़कर साढे छह प्रतिशत पर पहुँच जाएगा। पहले चरण की वृद्धि 14 अप्रैल और दूसरी 28 अप्रैल से प्रभावी होगी।
शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर
BBCHindi.com: "शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर"
ऐसे में अब जबकि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की तारीख 20 अप्रैल पक्की मानी जा रही है, दोनों की शादी की तैयारियां आजकल जोरों पर हैं.
हालाँकि परिवार की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन बच्चन परिवार के मुंबई स्थित पुराने बंगले प्रतीक्षा में साफ सफाई सहित इंटीरियर डेकोरेशन का काम तेजी से हो रहा है.
तैयारियों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी अगले महीने इसी तयशुदा तारीख पर होगी.
बच्चन परिवार इस पूरे शादी के आयोजन को बहुत ही छोटे पैमाने पर करना चाहता है क्योंकि अमिताभ की मां तेजी बच्चन की तबियत ठीक नहीं है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि 25 से भी कम मेहमान इस शादी के प्रत्यक्षदर्शी बन सकेंगे. केवल नज़दीकी दोस्त, रिश्तेदार और पारिवारिक संबंधी ही इस शादी में शामिल होंगे.
शादी के लिए प्रतीक्षा को ही चुनने के पीछे भी खास वजह बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक को बच्चन परिवार के इस पुराने घर से ख़ास लगाव है. उनका बचपन इसी घर में बीता है,यहीं वो बच्चे से जवान हुए हैं.
जीहाँ, हमें उनकी तरफ से कई साड़ियों के ऑर्डर मिले हैं और हम इस शादी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अच्छी से अच्छी साड़ियाँ भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
साड़ियों की दुकान के मालिक
और अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन भी इसी मकान में रहती हैं.
सूत्रों का कहना है की शादी के बाद नया जोड़ा प्रतीक्षा में ही रहेगा. उधर ऐश्वर्या के बांद्रा स्थित घर पर भी आजकल काफी हलचल देखने को मिल रही है. मेंहदी,हल्दी और संगीत की रस्म इसी घर से की जाएगी.
ऐश्वर्या अभिषेक की शादी के लिए ख़ास कपड़े बनारस में सिले जा रहे हैं.
बीबीसी से विशेष बातचीत में इन कपड़ों को तैयार कर रहे दर्ज़ी अब्दुल मातीन ने बताया कि लहंगे पर खास किस्म की कारीगरी की जा रही है,इसमें लगभग पौन किलो सोना लग रहा है.
साथ ही अभिषेक के लिए अलग से कुर्ता भी सिला जा रहा है. इसके अलावा बच्चन परिवार की ओर से बनारस के मशहूर जालान ड्रेसर को कई अच्छी साड़ियों का ऑर्डर भी दिया गया है.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने हाल ही में कई फ़िल्मों में साथ काम किय
दुकान के मालिक विष्णु जालान ने हमें बताया, जीहाँ, हमें उनकी तरफ से कई साड़ियों के ऑर्डर मिले हैं और हम इस शादी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अच्छी से अच्छी साड़ियाँ भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं इस शादी में अपनी शहनाई की खास धुन बजाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां साहब के भांजे मुमताज़ हुसैन ने अमिताभ बच्चन से निवेदन किया है कि बॉलीवुड की आज के जमाने की मशहूर जोड़ी की शादी में उन्हें शहनाई बजाने का मौका दिया जाए.
बीबीसी से बातचीत में मुमताज ने भावुक होते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की कमी को पूरा कर सकें और इस शादी में वो सभी धुन बजा सकें जिसे सुनकर लोग सालों तक इस शादी को याद रखें.
फिल्मी दुनिया की इस मशहूर जोड़ी के एक बंधन में बंध जाने का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है.
ऐसे में अब जबकि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की तारीख 20 अप्रैल पक्की मानी जा रही है, दोनों की शादी की तैयारियां आजकल जोरों पर हैं.
हालाँकि परिवार की ओर से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है लेकिन बच्चन परिवार के मुंबई स्थित पुराने बंगले प्रतीक्षा में साफ सफाई सहित इंटीरियर डेकोरेशन का काम तेजी से हो रहा है.
तैयारियों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी अगले महीने इसी तयशुदा तारीख पर होगी.
बच्चन परिवार इस पूरे शादी के आयोजन को बहुत ही छोटे पैमाने पर करना चाहता है क्योंकि अमिताभ की मां तेजी बच्चन की तबियत ठीक नहीं है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि 25 से भी कम मेहमान इस शादी के प्रत्यक्षदर्शी बन सकेंगे. केवल नज़दीकी दोस्त, रिश्तेदार और पारिवारिक संबंधी ही इस शादी में शामिल होंगे.
शादी के लिए प्रतीक्षा को ही चुनने के पीछे भी खास वजह बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक को बच्चन परिवार के इस पुराने घर से ख़ास लगाव है. उनका बचपन इसी घर में बीता है,यहीं वो बच्चे से जवान हुए हैं.
जीहाँ, हमें उनकी तरफ से कई साड़ियों के ऑर्डर मिले हैं और हम इस शादी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अच्छी से अच्छी साड़ियाँ भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
साड़ियों की दुकान के मालिक
और अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन भी इसी मकान में रहती हैं.
सूत्रों का कहना है की शादी के बाद नया जोड़ा प्रतीक्षा में ही रहेगा. उधर ऐश्वर्या के बांद्रा स्थित घर पर भी आजकल काफी हलचल देखने को मिल रही है. मेंहदी,हल्दी और संगीत की रस्म इसी घर से की जाएगी.
ऐश्वर्या अभिषेक की शादी के लिए ख़ास कपड़े बनारस में सिले जा रहे हैं.
बीबीसी से विशेष बातचीत में इन कपड़ों को तैयार कर रहे दर्ज़ी अब्दुल मातीन ने बताया कि लहंगे पर खास किस्म की कारीगरी की जा रही है,इसमें लगभग पौन किलो सोना लग रहा है.
साथ ही अभिषेक के लिए अलग से कुर्ता भी सिला जा रहा है. इसके अलावा बच्चन परिवार की ओर से बनारस के मशहूर जालान ड्रेसर को कई अच्छी साड़ियों का ऑर्डर भी दिया गया है.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने हाल ही में कई फ़िल्मों में साथ काम किय
दुकान के मालिक विष्णु जालान ने हमें बताया, जीहाँ, हमें उनकी तरफ से कई साड़ियों के ऑर्डर मिले हैं और हम इस शादी के महत्व को ध्यान में रखते हुए अच्छी से अच्छी साड़ियाँ भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं इस शादी में अपनी शहनाई की खास धुन बजाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां साहब के भांजे मुमताज़ हुसैन ने अमिताभ बच्चन से निवेदन किया है कि बॉलीवुड की आज के जमाने की मशहूर जोड़ी की शादी में उन्हें शहनाई बजाने का मौका दिया जाए.
बीबीसी से बातचीत में मुमताज ने भावुक होते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब की कमी को पूरा कर सकें और इस शादी में वो सभी धुन बजा सकें जिसे सुनकर लोग सालों तक इस शादी को याद रखें.
फिल्मी दुनिया की इस मशहूर जोड़ी के एक बंधन में बंध जाने का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है.
Aishwarya Rai - Chandan sa Badan - Google Video
Aishwarya Rai - Chandan sa Badan - Google Video
Aishwarya Rai - Most beautiful woman in the world . miss India , Miss World. Old Hindi Song. bollywood.
Aishwarya Rai - Most beautiful woman in the world . miss India , Miss World. Old Hindi Song. bollywood.
Madhubala Vs Madhuri Dixit - Google Video
Madhubala Vs Madhuri Dixit - Google Video
Bollywood Hindi movie stars. beauty and beautiful smile.Rafi
Bollywood Hindi movie stars. beauty and beautiful smile.Rafi
IndiaCNN- More dope on the Abhishek-Ash wedding
IndiaCNN- An Introduction to India: "More dope on the Abhishek-Ash wedding "
Thursday, March 29, 2007
Tuesday, March 27, 2007
Parents pick bride; divorce rate just 2 percent "
CNN.com - Breaking News, U.S., World, Weather, Entertainment & Video News: "Parents pick bride; divorce rate just 2 percent "
Friday, March 16, 2007
Subscribe to:
Posts (Atom)