Friday, May 18, 2007

BBCHindi.com: "जहाज़ के मलबे में मिला खज़ाना"

BBCHindi.com: "जहाज़ के मलबे में मिला खज़ाना"
समुद्र में डूबे पुराने जहाज़ों को खोजने वाली एक अमरीकी टीम को अटलांटिक सागर में एक जहाज़ से भारी मात्रा में सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं.
ओडिसी मैरीन खोजी दल का कहना है कि उन्हें पहली बार इतना बड़ा खजाना मिला है जिसमें हज़ारों चांदी के सिक्के और सैकड़ों सोने के सिक्के हैं. इसके अलावा काफी मात्रा में सोने की अन्य सामग्री भी है.
यह जहाज़ काफी पुराना है जो अटलांटिक में डूबा हुआ था.
ओडिसी टीम के ग्रेग स्टेम कहते हैं ' सोने के सिक्के अद्भुत है और किसी देश के बनाए लगते हैं. '
हालांकि टीम ने यह नहीं बताया है कि यह टूटा हुआ जहाज़ कहां मिला है. उन्होंने इस जहाज़ को कूटनाम ब्लैक स्वैन दिया है और उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से वो जहाज़ का स्थान नहीं बता सकते.
ओडिसी टीम में कई सदस्य हैं जो इस खज़ाने के मिलने से बेहद प्रसन्न हैं
टीम ने 17 टन चांदी के सिक्के और अन्य सामान अमरीका भेज दिया है जहां विशेषज्ञों की एक टीम इसकी जांच करेगी.
इस छुपे हुए खजाने का पता पानी के अंदर जाने वाले रोबोट के ज़रिए लगाया गया है.
ओडिसी टीम का कहना है कि जिस स्थान पर जहाज़ मिला है वो ऐतिहासिक रुप से महत्वपूर्ण है और इस जहाज़ से उस समय के सामाजिक जीवन का पता चल सकता है.
टीम के एक और सदस्य जॉन मॉरिस कहते हैं ' हमारे शोध से पता चलता है कि इस इलाक़े में कई ऐसे जहाज़ हैं जो औपनिवेशिक काल के दौरान डूबे हैं इसलिए हम अभी नहीं बता सकते कि ये कौन सा जहाज़ है. '
उनका कहना है कि यह जहाज़ और इसके मिलने का स्थान दुनिया के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बन सकता है.

www.svdeals.com super value deals

No comments:

Post a Comment