Friday, March 30, 2007

MSN INDIA - रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ा�

MSN INDIA - रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ा�: "रिजर्व बैंक ने बैंक रिपो दर बढ़ाई "
मुंबई- महँगाई को रोकने की दिशा में रिजर्व बैंक ने आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अल्पकालिक ब्याज दरों को चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर इसे 7.75 प्रतिशत कर दिया है।रिजर्व बैंक की तरफ से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि यह बढोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। बैकिंग तंत्र में तरलता को सोखने के लिए बैंक ने सीआरआर को आधा प्रतिशत और बढ़ा दिया है।बैंक ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की वृहत्तर स्थिति, मौद्रिक और अनुमानित तरलता की स्थिति को ध्यान में रखकर मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से ये कदम जरुरत के अनुरुप उठाए गए हैं।नगद सुरक्षित अनुपात को दो चरणों में बढ़ाया जाएगा और इस वृद्धि के पूरा होने पर यह मौजूदा छह से बढ़कर साढे छह प्रतिशत पर पहुँच जाएगा। पहले चरण की वृद्धि 14 अप्रैल और दूसरी 28 अप्रैल से प्रभावी होगी।

No comments: