Tuesday, April 10, 2007

प्रोवोक्ड

Welcome to Yahoo! Hindi: "प्रोवोक्ड"


'प्रोवोक्ड'
महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा के मामले पूरे विश्व में बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर निर्देशक जगमोहन मूंदड़ा ने 'प्रोवोक्ड' बनाई है। कहा जा रहा है कि लंदन में भारतीय परिवार की समस्या पर बनी यह फिल्म सच्चाई को बहुत ही अलग तरीके से पश करेगी। किरणजीत अहलूवालिया (ऐश्वर्या राय) नामक एक पंजाबी घरेलू महिला लंदन में अपने शराबी पति दीपक अहलूवालिया (नवीन एन्ड्रयू) और दो बच्चों के साथ रहती है। किरणजीत का पति शराब पीकर आए दिन उससे मारपीट करता है। एक दिन पति की ज्यादतियों से तंग आकर किरणजीत पति को आग से झुलसाने का जुर्म कर बैठती है। मामला पुलिस में जाता है और किरणजीत को अपराधी ठहराकर आजीवन कारावास दे दिया जाता है। कारावास के दौरान उससे एक अमीर परिवार की लड़की वेरोनिका स्कॉट (मिरंडा रिचर्डसन) मिलने आती है। सारी कहानी जानने के बाद वेरोनिका अपने मुँहबोले भाई एडवर्ड फोस्टर (रॉबी कोलट्रेन) की मदद लेती है और किरणजीत के केस को फिर से खुलवाती है। मीडिया के द्वारा इस बात का प्रचार हो जाता है और कई स्वयंसेवी संस्थाएँ किरणजीत की ओर मदद का हाथ बढ़ाती हैं। अंततः सत्य की जीत किरणजीत की विजय के रूप में होती है। किरणजीत को अपने पति की ज्यादतियों से छुटकारा मिल जाता है और वह अपने जिगर के टुकड़ों के साथ जीवन चैन से गुजारने लगती है। उसे प्रधानमंत्री की पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ कदम उठाने के लिए सम्मानित भी किया जाता है।
(स्रोत - वेबदुनिया)

और भी...

'देहली हाइट्स'

'अपने'-त्याग की कहानी

'रेड-द डार्क साइड'-जिंदगी की दास्तान

'जस्ट मैरिड'

नमस्ते- 'नमस्ते लंदन'

परज़ानिया

www.svdeals.com

No comments: