भेड़ों में सफलतापूर्वक गर्भाशय प्रत्यारोपण
स्टॉकहोम (भाषा), गुरूवार, 5 अप्रैल 2007
स्वीडन के अनुसंधानकर्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने चार भेड़ों में गर्भाशय का प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है और ये भेड़ें बाद में गर्भवती भी हो गई हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कल कहा इस ऑपरेशन की सफलता के बाद हम मानव में गर्भाशय के प्रत्यारोपण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग के प्राध्यापक मैट्स ब्राएन्स्ट्रोम ने बताया कि भेंड़ का आपरेशन उदरछेदन के जरिए किया गया। उदरछेदन के जरिए पेट की झिल्ली में छेद कर ऑपरेशन किया जाता है।उन्होंने कहा हमने गर्भाशय को शरीर से बाहर निकाल लिया और इसे शरीर से बाहर लगभग दो घंटे तक रखा। अनुसंधानकर्ताओं ने गर्भाशय को फिर से उसी शरीर में वापस डाला और उसे एक अन्य रक्त नलिका तथा जननांग से जोड़ा। ब्राएन्स्ट्रोम ने कहा चार से छह हफ्तों के बाद उन भेड़ों को फिर से वापस फार्म में भेज दिया गया और उन्हें नर भेड़ों के साथ रखा गया। समागम के बाद पांच में से चार भेंड़ें अब गर्भवती हैं। (एएफपी)
(स्रोत - वेबदुनिया)
और भी...
•
चीन के उत्तर-पश्चिम में विस्फोट, 5 मरे
•
अमेरिका की यात्रा सरल बनाने के नए प्रयास
•
नाविकों को आज ब्रिटेन को सौंपेगा ईरान
•
ऐश ने किया फिल्म प्रदर्शनी का शुभारंभ
•
वजीरिस्तान में 60 आतंकवादी ढेर
•
ब्रिटेन का वार्ता के लिए ईरान को आमंत्रण
No comments:
Post a Comment